28 जनवरी और 4 फरवरी को होगी JSSC सचिव सचिवालय सहायक (CGL) परिक्षा। JSSC की परीक्षा को लेकर JSSC ने एक पत्र जारी किया जिसमें बताया गया है कि JSSC सचिवालय सहायक की परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी को आयोजित होगी।
ओर जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा आपको बता दे कि इससे पहले यह परीक्षा पिछले साल 2023 के 16 ओर 17 दिसंबर की तिथि को तय की गई थी मगर किसी कारण कारणवश जेएसएससी ने परीक्षा स्थगित कर दी ।
इस संबंध में शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों के नोडल अधिकारी की बैठक बुलाई गई या बैठक जैसे कार्यालय में हुई बता दे कि जैसे सचिवालय सहायक सीजीएल परीक्षा को लेकर राज्य के कई जिलों ने जेएसएससी को सेट मैट्रिक दे दिया है ,ओर सेट मैट्रिक नहीं दिया गया उन जिलों में पश्चिमी सिंभू रामगढ़ गुमला सिमडेगा रामगढ़ लातेहार हजारीबाग लोहरदगा गोड्डा गिरिडीह सरायकेला खसरा के नाम शामिल है।
वही इन जिलों को मैट्रिक्स सिर्फ देने को कहा गया है वहीं शुक्रवार को आयोजित की गई बैठक में बाकी की कई चीजों को के बारे में बताया गया है। ओर सचिवालय सहायक सीजीएल परीक्षा में करीब 6.5 लाख ने आवेदन भरा था