Online आप घर बैठे बना सकते है Birth Certificate

Online आप घर बैठे बना सकते है,Birth Certificate Birth Certificate के लिए अप्लाई, करना आसान है,जाने विस्तार से पुरा प्रोसेस।बच्चों के जन्म के बाद तुरंत ही उसका बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया जाता है। बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत हर क्षेत्र में होती है।

बच्चों के जन्म के बाद सबसे पहले उसका बर्थ सर्टिफिकेट बनाया जाता है। जन्म सर्टिफिकेट Birth Certificate का इस्तेमाल बच्चों के आधार कार्ड बनाने में भी होता है।

यदि आप किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको Birth Certificate दिखाना पड़ता है,

बिना बर्थ सर्टिफिकेट के आप कुछ भी नहीं कर सकते। इसलिए बच्चों के जन्म के तुरंत बाद ही बर्थ सर्टिफिकेट बनवा लेना चाहिए।बच्चों के जन्म के 21 दिन के भीतर ही जन्म प्रमाण पत्र बनाने की सलाह दी जाती है।

बहुत बार पैरेंट्स जन्म प्रमाण पत्र बनाने में आलस दिखाते हैं। जन्म प्रमाण पत्र बनाना बहुत लोगों को मुश्किल लगता है। उन्हें लगता है कि उन्हें बेवजह दफ्तर के चक्कर काटने पड़ेंगे।

यदि आप भी दफ्तर जाने की झंझट की वजह से अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना रहे, तो हम आपको बता दें कि आप अपने घर पर बैठकर आराम से बर्थ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। Birth Certificate ऑनलाइन बनाने के बारे मैं बताएंगे।ऑनलाइन कैसे करें बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन हर राज्य में बर्थ सर्टिफिकेट बनाने का अपना अलग पोर्टल होता है।

StatePortal/Service Link
Delhi निवासी के लिए।Delhi Birth Certificate
Uttar Pradesh निवासी के लिए।UP Birth Certificate
Jharkhand निवासी के लिए।Jharkhand Birth Certificate
Bihar निवासी के लिए।Bihar Birth Certificate
Chhattisgarh निवासी के लिए।Chhattisgarh Birth Certificate
Rajasthan निवासी के लिए।Rajasthan Birth Certificate
Gujarat निवासी के लिए।Gujarat Birth Certificate
West Bengal निवासी के लिए।West Bengal Birth Certificate
Maharashtra निवासी के लिए।Maharashtra Birth Certificate
Madhya Pradesh निवासी के लिए।MP Birth Certificate
Odisha निवासी के लिए।Odisha Birth Certificate

Online Birth Certificate apply करने के लिया Step by Step Follow करे जो निम्न है।

Step 1. वेबसाइट पर आपको बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़ा एक लिंक दिखाई देगा। उस लिंक पर आपको क्लिक करना है।

Step 2. लिंग को क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म को आपको फिल करना होगा।

Step 3. बच्चे का नाम, जन्म का समय, स्थान, जिला, राज्य जैसी जरूरी जानकारी फिल करानी होगी।

Step 4. माता-पिता के मैरिज सर्टिफिकेट, पेरेंट्स का आधार कार्ड और अस्पताल से मिला बर्थ लेटर जैसे दस्तावेजों की जरूरत होती है।

Step 5.फिर सारे डिटेल को क्रॉस चेक करके आप इसे सब्मिट कर दें।

Step 6. फॉर्म सबमिट करने के 7-8 दिन बाद आपको बड़ी आसानी से आपके बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top