KVS Online Admission 2023-24 Class 1 से 12 के लिए

Kendriya Vidyalaya Sangathan 2023-2024 (KVS) Admission आवश्यक सुचना केंद्रीय विद्यालय में बच्चों का नामांकन कराना चाहते हो तो जाने प्रक्रिया ओर कितनी फीस लगेंगी।

KVS Admission 2024 : केंद्रीय विद्यालय देश की सबसे अच्छा स्कूल में से एक है. हरेक मां बाप का सपना होता है कि इस विद्यालय मे हर कोई नामांकन करना चाहता हैं. लेकिन केवीएस में नामांकन कैसे होता है,आइए जानते हैं ।केंद्रीय विद्यालय में नामांकन लेने की पूरी प्रक्रिया और फीस के बारे में… केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन फीस 25 रुपये हैं, हर एक मां-बाप का सपना होता है।

अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाना होता है. जब देश के अच्छे और सस्ते स्कूलों का जिक्र होता है तो उसमें केंद्रीय विद्यालय टॉप आता है. कुछ लोग तो जानकारी रखते हैं और केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन करा लेते हैं. लेकिन काफी सारे लोग केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कराने की प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते. आइए जानते हैं

Kendriya Vidyalaya Sangathan में बच्चे का दाखिला कराने की पूरी प्रक्रिया और फीस के बारे में…केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय में पहली से 12वीं कक्षा तक के एडमिशन की प्रक्रिया आमतौर पर फरवरी में शुरू होती है और अप्रैल तक चलती है.

एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए प्रक्रिया फरवरी में ही शुरू हुई थी. इसमें पहली कक्षा में एडमिशन ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से होता है. जिसमें कैटेगरी वाइज छुट मिलता है. जैसे कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को सबसे पहले एडमिशन दिया जाता है.

इसके अलावा कक्षा दो से 12वीं तक एडमिशन ऑफलाइन मोड में होता है जो मां-बाप अपने बच्चे का नामांकन पहली कक्षा में केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं, तो केंद्रीय विद्यालय के official Website https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/register.html कक्षा 2 से ऊपर ऐसे होता है एडमिशनकक्षा दो और इससे ऊपर की कक्षाओं में एडमिशन के लिए दो प्रक्रिया है. दो से आठवीं तक प्राथमिकता श्रेणी और ऑफ़लाइन लॉटरी प्रणाली के आधार पर होता है.

जबकि नौवीं और 11वीं में एडमिशन के लिए टेस्ट होता है. हालांकि साल 2023 में दिल्ली में नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए टेस्ट को हटा दिया गया था. इसकी जगह पर प्राथमिकता वाला नियम लागू कर दिया गया था

सांसद कोटा खत्‍म पहले लोकसभा व राज्‍यसभा सांसद की सिफारिश पर केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन मिलता था. इसके तहत सभी सांसद केंद्रीय विद्यालयों में दस दस एडमिशन करा सकते थे, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसमें बदलाव करते हुए सांसद समेत कई कोटे खत्‍म कर दिए.

इसलिए अब केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए आपको किसी के सिफारिश की जरूरत नहीं होगी.

KVS Admission 2024 केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन में प्राथमिकता का नियमसबसे पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और एक्स सर्विसमैन के बच्चों को मौका दिया जाएगा.

केंद्र सरकार के कर्मारियों और एक्स सर्विसमैन के बच्चों को सबसे पहले एडमिशन लेने का मौका दिया जाता है. इसमें उन विदेशी अधिकारियों के बच्चे भी शामिल हैं जो भारत सरकार के इनविटेशन पर डेप्यूटेशन या ट्रांसफर होकर भारत में काम कर रहे हैं.

दूसरे नंबर पर प्राथमिकता आटोनॉमस बॉडी/पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स/भारत सरकार के हायर लर्निंग इंस्टीट्यूट में काम कर रहे बच्चों को को मिलती है.इसके बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है.जिस राज्य में केंद्रीय विद्यालय होगा, वहां की पीएसयू और आटोनॉमस बाडी के कर्मचारियों के बच्चों को मौका मिलता है.अन्य कैटेगरी के और विदेशियों के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा

केंद्रीय विद्यालय में नमांकन के लिए जरूरी दस्तावेज।

  • 1. जन्म प्रमाण पत्र
  • 2. निवास प्रमाण पत्र
  • 3. बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
  • 4. एससी/एसटी/ओबीसी सर्टिफिकेट (यदि आरक्षित श्रेणी में आते हैं)
  • 5. इडब्लूएस/बीपीएल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • 6. सिंगल गर्ल चाइल्ड हो तो एफिडेविट
  • 7. एम्प्लाई सर्विस सर्टिफिकेट
  • 8. चाइल्ड पैरेंट्स और ग्रैंड पैरेंट्स का रिलेशनशिप सर्टिफिकेट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top